नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का संक्रमण बेलगाम हो गया है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7,67,296 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि भारत में 4,76,378 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. मुंबई, तमिलनाडु, दिल्ली के बाद अब बिहार में कोरोना में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. बिहार में बुधवार को कोरोना के 749 नए मरीज से हड़कंप मच गया है.
अबतक 1,07,40,832 टेस्ट
ICMR के मुताबिक आठ जुलाई तक कोरोना के कुल 1,07,40,832 टेस्ट किए जा चुके हैं. आठ जुलाई 2020 को देश में 2,67,061 सेम्पल टेस्ट किए गए.
भारत में 21129 लोगों की मौत
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 7,67,296 हो गई है. वहीं अभी तक इस महामारी से 21,129 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि भारत में तेजी से मरीज रिकवर भी हो रहे हैं. अभी तक यहां 4,76,378 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा भारत में पिछले 24 घंटे में 24,879 नए मामले सामने आए हैं और 487 लोगों की मौत हुई है.
पाकिस्तान में 2,37,489 संक्रमित
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,980 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,37,489 हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
ओडिशा के विधायक संक्रमित
ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के विधायक प्रशांत बेहरा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में घातक वायरस की चपेट में आने वाले वह दूसरे विधायक हैं.
इंदौर में संक्रमितों की तादाद 5,000 के करीब
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पाबंदियों में लगातार ढील दिए जाने के बीच पिछले साढ़े तीन महीने के दौरान जिले में इस महामारी के कुल 4,998 मरीज मिले हैं, जबकि इनकी मृत्यु दर लम्बे समय से राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा बनी हुई है.