मुंबई : Vodafone ने तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं. ए प्लान्स वैल्यू ऐडेड सर्विस के तहत आते हैं और ए प्रीपेड कस्टमर्स के लिए हैं. इन प्लान के साथ कॉलर ट्यून भी दिया जा रहा है. ए तीन प्लान 47 रुपए, 67 रुपए और 78 रुपए के हैं. ए ऑल राउंडर प्लान्स नहीं हैं.

इस प्लान के तहत अलग अलग वैलिडिटी के साथ कॉलर ट्यून्स का ऑप्शन दिया जाएगा. 47 रुपए के पैक के साथ 28 दिन के लिए कॉलर ट्यून दिया जाएगा. कस्टमर्स किसी भी सॉन्ग को अपना कॉलर ट्यून बना सकते हैं. इतना ही नहीं आप कॉलर ट्यून्स कितनी बार भी बदल सकते हैं.

अगर आपकी वैलिडिटी खत्म हो गई है फिर भी आपके पास इनकमिंग कॉल्स आती रहेंगी. आउटगोइंग कॉल्स के लिए आपको 10 रुपए का रिचार्ज करना होगा फिर आप स्टैंडर्ड कॉलिंग रेट के साथ कॉलिंग भी कर पाएंगे. 67 रुपए के पैक की बात करें तो यहां भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कॉलर ट्यून का ऑप्शन है. यहां भी आप कई बार कॉलर ट्यून्स बदल सकते हैं. ए कॉलर ट्यून 90 दिनों के लिए होगा.

इसी तरह 78 रुपए के प्लान भी तीन महीने के लिए कॉलर ट्यून्स का ऑप्शन मिलेगा. फिलहाल ए वैल्यू ऐडेड सर्विस के तहत पेश किए जाने वाले पैक्स मुंबई सर्कल के लिए ही लागू होंगे.
