द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में नौ जिलों के क्षेत्रीय बैठक को संबोधित किया. वर्चुअल तरीके से कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इस बैठक में भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मंगल पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह समेत नौ जिले के प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले की क्षेत्रिय बैठक हो रही है. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जा रही है. पार्टी पंचायत स्तर तक पूरी मजबूती के साथ चुनाव में आना चाहती है. इन विषयों पर चर्चा हो रही है.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को सक्रिय करने में भाजपा जुटी हुई है. पार्टी के नुमाइंदों को लॉकडाउन के दौरान आए कामगारों से फीडबैक जुटाने का टास्क दिया है. पार्टी की शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में क्षेत्रीय बैठक को संबोधित कर रहे हैं. बैठक में भूपेंद्र ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट