पटना : राजधानी पटना में कोरोना ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंगलवार को जिले में सबसे अधिक 265 कोरोना पॉजिटिव मिले. एक साथ इतने नए केस मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. इससे पहले 29 जून को जिले में सबसे अधिक 109 पॉजिटिव मिले थे. नए संक्रमितों में एक मेयर के बेटे, दो पार्षद, आइजीआइएमएस के एक डॉक्टर, पीएमसीएच के चार कर्मियों समेत कई वीआइपी भी शामिल हैं. इसके साथ ही पटना जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1407 हो गई है.
385 नए केस मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,525
हालांकि, इनमें अब तक 625 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 12 की मौत हुई है. वहीं, शाम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 385 नए केस मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,525 हो गई है. इनमें अब तक 9338 यानी 74.55 फीसदी कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
राज्य सरकार ने सभी डीएम को जिलों की जरूरत और गंभीरता के हिसाब से प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया
इधर, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी डीएम को जिलों की जरूरत और गंभीरता के हिसाब से प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया है. पटना जिले में सबसे ज्यादा पटना सिटी में नए केस मिलने की सूचना है. साथ ही पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में स्थित 102 एंबुलेंस सेवा का काम करने वाले एनजीओ के कार्यालय के 35 कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में कुछ दिनों तक जिले में एंबुलेंस सेवा के भी प्रभावित होने की आशंका है.
अस्पताल और टीबी डीसी कार्यालय के भी कई कर्मी भी पॉजिटिव
आइजीआइएमएस की लैब में अधिकारियों, कर्मियों और कई एमएलसी समेत वीआइपी के लिए गए 650 सैंपलों की जांच की गई. इनमें करीब 50 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. वहीं पटना एम्स में हुई जांच में 30 पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही गुरु गोविंद सिंह अस्पताल और टीबी डीसी कार्यालय के भी कई कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.