मधुबनी: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार नेपाल एवं उसके सते हुए सीमावर्ती क्षेत्रो में आगामी दिनांक 9-14 जुलाई तक भाड़ी बारिश एवं तुफान का अनुमान जताया है। जिसको लेकर राज्य के सभी जिला पदाधिकारीयों के साथ आपदा विभाग के प्रधान सचिव सचिव, जल संसाधन विभाग ने उक्त तैयारियो की जानकारी लेने हेतु विडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक के दौरान मधुबनी जिला पदाधिकारी डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे, अपर समाहत्र्ता तथा जिला आपदा प्रभारी मौजूद थे। जिला पदाधिकारी ने प्रधान सचिव आपदा को अपने तैयारियों से अवगत कराया तथा संभावित अलर्ट के मद्देनजर आपदा विभाग के प्रधान सचिव से एस0डी0आर0एफ0 की दो अतिरिक्त टीम एवम् बोट जयनगर एवं झंझारपुर अनुमंडल के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिसको आपदा विभाग के प्रधान सचिव ने अभिलंब उपलब्ध करा दिया।
विडियो काॅन्फ्रेसिंग के उपरांत जिला पदाधिकारी ने संभावित बारिश के आलोक में सम्मलित प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को स्थिती पर नजर रखे रहने तथा कमला एवं कोशी नदी के तट के आस-पास के इलाको में इस संबंध में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।