जामताड़ा : कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी से मिलने आज उनके आवास पर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों से खुदरा व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल नरेश शाह एवं गोविंद पोद्दार के नेतृत्व में पहुंचा. मौके पर व्यवसाईयो ने विधायक जी से गुहार लगाई की कुछ बड़े व्यवसाई भाजपा के संपर्क में आकर सरकारी संपत्ति मे ही मीटिंग एवं कार्यक्रम कर हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करने का एक साजिश रच रही है.
सरकार के खिलाफ उलूल जुलूल बयान दे रही है और हमें तो अब यह डर सता रहा कि कहीं इन लोगों के कारण हमारे व्यवसाय पर तो असर नही पड़ जाएगा. ऐसे व्यवसाई जो भाजपा के बहकावे में आ गए हैं उनसे हमारा अनुरोध है की अगर विरोध करना है तो केंद्र सरकार कि गलत निर्णय का करें जिस कारण हमारा धंधा बैठ गया था और हम लोग सड़क पर आ गए थे.
परंतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और इरफान अंसारी की पहल पर हमें राहत मिला और हम लोग अपना व्यवसाय फिर से चालू कर पाए. अब ऐसे समय में जब हम लोग अपने व्यवसाय को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं तो कुछ भाजपाई व्यवसाई सरकार को बदनाम कर रहे हैं और दिन रात हेमंत सोरेन को गाली दे रहे हैं. हम लोग इन पशुओं में नहीं पढ़ना चाहते इसलिए आपसे मांग करने आए हैं कि आप इस मामले को तुरंत संज्ञान में लें और करवाई करें कि आखिर किस गाइडलाइन के तहत यह लोग सरकारी भवनों में कार्यक्रम कर रहे हैं.
मौके पर विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त जामताड़ा से बात की और कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अगर कोई गाली देगा इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही में कहना चाहता हूं कि सरकार ने व्यवसायियों के लिए जो निर्णय लिया स्वागत योग्य है परंतु कुछ भाजपा के व्यवसाय इसे गलत रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. वैसे व्यवसायियों को भी मैं कहना चाहता हूं कि आप लोग भाजपा के बहकावे में ना आए और अपने व्यवसाय पर ध्यान दें.
आपको भी यह समझने की जरूरत है कि आज अगर लॉकडाउन के कारण ऐसी नौबत आई है तो इसके जिम्मेदार कौन है. हमारे प्रयास से जब आपका व्यवसाय फिर से चालू हो गया है तो आप लोग उनकी बातों में क्यों आ रहे हैं. आपको तो जानना चाहिए कि भाजपा वाले सिर्फ आग लगाना जानते हैं, बुझाने का काम तो मेरा है.
उपायुक्त ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत चिट्ठी निकालते हुए नगर भवनों में किसी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम या मीटिंग नहीं करने का आदेश दिया. साथ ही एसडीओ एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया की नियम की अवहेलना करने वालों पर फॉरेन एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. इस मौके पर मुन्ना सिंह, महावीर मंडल, शंकर पंडित, गोपाल बावरी, मनोज बावरी, रामाकांत पंडित, महेश लच्छीरामका पोद्दार, दिलीप पोद्दार गणेश, रविंद्र मरांडी, दीपू दास, कमल महतो, पप्पू टेकरीवाल, अरुण टेकरीवाल, पप्पू डालमिया, अभय पांडे, बापी मंडल, बुलु चक्रवर्ती और आरसी सहित अन्य मुख्य रूप सें उपस्थित थे.