द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कभी केस अनुसंधान के लिए नदी में उतर जाते हैं, तो कभी शहर में आम लोगों की तरह घूमकर हालचाल पूछते हैं. वो अपने इस खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ बेतिया में देखने को मिला. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बेतिया पहुंचे और गमछा बांध पूरे शहर में घूमे.
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पश्चिम चंपारण के गौनाहा प्रखंड के कटराव गांव पहुंचे. इस गांव में आजादी के बाद से एक भी एफआईआर नहीं हुई है. इसकी जानकारी मिलने पर डीजीपी कटराव गांव पहुंचे. डीजीपी ने कहा कि कहा अद्भुत है यह गांव की दो हजार की आबादी होते हुए भी आजादी से लेकर आज तक एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. डीजीपी ने गांव की महिला चंपा देवी के यहां नीम के दातुन से मुंह धोया व रोटी-नमक-मिर्ची खाई.
बेतिया के लोगों ने डीजीपी को नहीं पहचाना. वे वहां डीएसपी बन लोगों से बातचीत की. साथ ही डीजीपी ने मास्क की जांच की. हेलमेट के लिए बाइक सवारों को कान पकड़ावाकर सजा भी दिया. वहीं इस दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर से ही पूजा अर्चना की.