द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में झमाझम बारिश हो रही है. आसमान में भी काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद एक बार फिर बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है.
इधर मंगलवार तक पूरे राज्य में जगह-जगह बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर-पूर्व बिहार में सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया और दक्षिण पूर्व बिहार में खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई और बांका जिलों में बारिश-वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार बिहार में जुलाई तक मॉनसून सक्रिय रहेगा और बारिश रूक-रूककर होती रहेगी. रविवार को राजधानी के मौसम में दिनभर बदलाव होता रहा. सुबह अच्छी धूप निकली, कई दिनों के बाद मौसम साफ हुआ.