द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह द्वारा शपथ दिलाए गए सभी नए विधान पार्षदों का सैंपल लेने के लिए सिविल सर्जन की टीम गई है. पिछले दिनों ही सभापति ने डॉ. कुमुद वर्मा, प्रो. गुलाम गौस, मो. फारूक, भीष्म साहनी, रामबली सिंह, संजय प्रकाश, समीर कुमार सिंह, सम्राट चौधरी और सुनिल कुमार सिंह को शपथ दिलाई थी. इसके अलावा आज भी एक टीम सीएम नीतीश कुमार के घर गई है.
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की रिपोर्ट निगेटिव
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सीएम समेत उनके आवास से कुल 16 लोगों के सैंपल आईजीआईएमएस जांच के लिए भेजे गए थे. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. शनिवार को सिविल सर्जन की टीम द्वारा सीएम आवास में उनका सैंपल लिया गया था. आईजीआईएमएस की लैब में शनिवार रात सैंपल जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इधर अब उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी निगेटिव पाए गए हैं. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायय सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री आवास और उप मुख्यमंत्री आवास से जुड़े लोगों के सैंपल लिए गए थे.
मालूम हो कि विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के साथ हाल ही में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया. सीएम नीतीश कुमार ने खुद अपना कोरोना टेस्ट करवाया. कुछ घंटे बाद ही उनकी रिपोर्ट आई, जिसमें वो नेगेटिव पाए गए. उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया. रविवार को उनका टेस्ट भी नेगेटिव आया.
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को कोरोना होने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में सीएम नीतीश कुमार समेत डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार समेत कई विधान पार्षदों का टेस्ट सैंपल लिया गया था.