नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं. जीवन को सार्थक बनाने वाले गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का आज विशेष दिन है. इस अवसर पर सभी गुरुजनों को मेरा सादर नमन.
हालांकि कोरोना को लेकर लोगों में दहशत है, बावजूद इसके लोग पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाते हैं. इस दिन गुरु की पूजा जाती है. बता दें कि आज से चार महीने साधु-संत एक ही स्थान पर रहकर ज्ञान की गंगा बहाते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध का आष्टांगिक मार्ग कई समाज और राष्ट्र के कल्याण की दिशा में रास्ता दिखाता है. यह करुणा और दया के महत्व पर प्रकाश डालता है. बौद्ध धर्म ने लोगों को आदर करना सिखाया है, लोगों के प्रति आदर, महिलाओं का आदर, गरीबों का आदर, अहिंसा और शांति का आदर. इसी वजह से बुद्ध द्वारा दी गई सीख आज भी प्रसांगिक है.