द एचडी न्यूज डेस्क : राजद का आज स्थापना दिवस है, और ऐसे में विरोधियों ने तेजस्वी पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा है. पटना की सड़कों पर जारी पोस्टर में आरजेडी को राष्ट्रीय जालसाज दल बताया गया है. इस पोस्टर में तेजस्वी को लालटेन के पास खड़ा किया गया है.
पोस्टर में तेजस्वी यादव की 24 संपत्तियों की लिस्ट के बारे में बताया गया है. साथ ही पटना से लेकर गोपालगंज तक की प्रॉपर्टी की लिस्ट लिखी भी गयी है. हालांकि इस पोस्टर में विरोधियों या किसी संगठन का नाम नहीं लिखा गया है.
बिहार में इस तरह के पोस्टर के जरिए लगातार पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाती रही है. बिहार विधानसभा चुनाव आने वाला है और ऐसे में पक्ष-विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है.
इधर, आज स्थापना दिवस के अवसर पर तेजस्वी यादव ने साइकिल चलाने की बात की है. इसके पहले भी तेजस्वी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरने का काम किया था. आज एक बार फिर साइकिल चलाकर तेजस्वी कुछ ऐसा ही संदेश देने वाले हैं.