नंदन निराला की रिपोर्ट
सोनो: चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चिलकाखाड़ के पहाड़ी इलाके में बने बथान से बड़ी मात्रा में कारतूस, हथियार, बर्दी,टोपी, सीम कार्ड , नक्सल से संवधित कागजात को पुलिस ने वरामद किया। नक्सल अभियान एएसपी ने चरकापत्थर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मानवीय व तकनीकी सुचना के आधार पर एस एस वी चरकापत्थर, सीआरपीएफ F/215 बटालियन, जिला पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया था। नक्सलियों को पुलिस की भनक लगते ही हथियार व अन्य सामग्री को छोड़कर तथा अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे हैं। चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चिलकाखाड़ गांव के इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां चालू खबर मिलते ही पुलिस ने सक्रियता के साथ नक्सलियों पर हावी होने के लिए रणनीति तैयार किया।रणनीति के आधार पर नक्सल अभियान के एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नक्सलियों की हथियार, कारतूस, बर्दी एवं नक्सल से संवधित कागजात के साथ साथ दर्जनों मोवाइल सीम वरामद किया।मोवाइल सीम के माध्यम से नक्सलियों के तह तक पहुंचने में कामयवी मिल सकती है।एएसपी ने बताया कि पिंटू राणा गिरोह नक्सली संगठन होने की बात की।
वरामद सुची :-
एस०एल०आर -01, कारतूस-10 ,मैगजीन -03,देशी कट्टा -01 ,वाँकी टाँकी मोवाइल – 01,बर्दी –02 सेट, बर्दी टोपी –11पीस ,कम्प्रेशर पाइप-01 ,सीम कार्ड -09 पीस, मुँगेर प्रक्षेत्र की मेप -01 पीस, नक्सल साहित्य एवं खाने पीने की सामग्री थे।
वरामद एस एल आर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि झाझा थाना कांड संख्या 15/08 रेलवे जीआरपी मे लुटा हुआ हथियार है। अनुमान लगाया जा रहा कि नक्सलियों ने बड़ी धटना की अंजाम देने की तैयारी में थी। इन नक्सलियों ने ही चकाई थाने क्षेत्र में जेसीबी मशीन जलाया था और कई धटना की अंजाम दिया था। इस अवसर नक्सल अभियान एएसपी, एस एस वी चरकापत्थर के सहायक कंमाडेंट राजु यादव,सीआरपीएफ से सोनु कुमार ,चरकापत्थर थानाध्यक्ष शंभू शर्मा, आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे