कैमूर : पूरे देश में जहां लॉकडाउन है. वहीं लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते कैमूर जिले में दिखाई दिए. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई किया है. जिसमें अभी तक 18 प्राथमिकी दर्ज की गई है. 75 से 80 लोगों को गिरफ्तार कर धारा 41 के तहत लाभ दिया गया है. बेल बांड भरवाते हुए जमानत दे दिया गया है. करीब डेढ़ सौ गाड़ियां जब्त किया गया है, जिन से डेढ़ लाख रुपया का जुर्माना वसूला गया है.

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पूरा देश लॉकडाउन है. उसके बाद भी लोग दुकानें खोल रहे हैं, सड़कों पर लोग घूम रहे हैं. उसको देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू किया है. कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी अभी हुई है. यह लॉकडाउन कानून के लिए ही नहीं अपने परिवार और समाज के लिए लोग को अनुपालन करना जरूरी है. यह ऐसी बीमारी है जिससे एक व्यक्ति के अंदर फैलने के बाद पूरे समाज में सब को प्रभावित करेगा. जितना संयम रखेंगे, जितना लॉकडाउन कानून का पालन करेंगे उतना समाज सुरक्षित रहेगा. पुलिस हर जगह उपलब्ध नहीं हो सकती है. जितना संभव है कार्रवाई कर रही है. लेकिन जो जनता है उनको जागरूक होना पड़ेगा तभी सफल हो पाएगा.
