द एचडी न्यूज डेस्क : देश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. लाख दावों के बाद शासन प्रशासन इसे काबू करने में नाकार रही है. यही वजह है कि अब कोरोना पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक रुप लेता दिख रहा है.
कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पटना के महावीर मंदिर समिति ने पहल की है. भक्तों को चरणामृत देने के लिए मंदिर में ऑटोमेटिक डिस्पेंसर मशीन लगाया गया है. इस मशीन के नीचे हाथ लाते ही भक्तों को चरणामृत मिल जाएगी. पहले मंदिर के पुजारी चरणामृत देते थे. कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पटना के महावीर मंदिर समिति ने यह अनोखी पहल की है. भक्तों को चरणामृत देने के लिए मंदिर में ऑटोमेटिक डिस्पेंसर मशीन लगाया गया है. इस मशीन के नीचे हाथ लाते ही भक्तों को चरणामृत मिल जाएगी. यह मशीन सेंसर के तहत काम करता है.
मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए अब अल्फाबेट सिस्टम की व्यवस्था भी समाप्त कर दी गई है. अब किसी भी दिन किसी भी नाम के भक्त दर्शन कर सकते हैं. केवल मंगलवार के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था रखी गई है. मंगलवार को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक दर्शन के लिए पहले की तरह ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था रहेगी. एक बजे के बाद किसी भी समय दर्शन कर सकते हैं.
मंदिर समिति ने कोरोना के रोकथाम के लिए नायाब तरीका ढूंढ निकाला है. इसके अलावा हम बात करें तो इस बार सावन में लोगों को निराशा हाथ लगने वाली है. महामारी के खतरे को देखते हुए बिहार-झारखंड के तमाम शिव मंदिरों को पूरे सावन बंद रखने का फैसला सरकार ने किया है. यानि इस साल किसी भी मंदिर के शिवलिंग पर बाबा भोले के भक्त जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे. देवघर के मशहूर वैधनाथ मंदिर भी बंद है. मौजूदा हालात को देखते हुए जरुरी है कि आप घर पर ही पूजा करें. भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे. आपकी सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का सबसे बेहतर उपाय है.