बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से बिहार की चिंता काफी बढ़ गई है. सूबे में गुरूवार शाम 8 बजे तक 478 कोरोना संक्रमित मरीज एक साथ मिले है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर गुरुवार का दूसरा अपडेट जारी किया है जिसमें बताया गया कि 290 कोरोना पॉजेटिव केस पाए गए हैं. अब कुल मिलाकर बिहार में कोरोना पॉजेटिव मामले 10 हजार 683 हो गए हैं. इसके अलावा आज बिहार में कोरोना के तीन मरीजों की भी मौत हुई है जिसके बाद महामारी में मरने वालों की संख्या 82 पहुंच गई है।
