बिहार के भोजपुर में आज करोना पीड़ित मरीजों ने आइसोलेशन वार्ड में कुव्यवस्था के खिलाफ जम कर हंगामा किया । इस दौरान करीब 50 की संख्या में मौजूद करोना पीड़ित मरीज सड़क पर उतर गए और हंगामा करते हुए जगदीशपुर अनुमंडल के समीप आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम की वजह से आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर घंटों आवागमन बाधित हो गया।
सड़क पर हंगामा कर रहे करोना पीड़ित मरीजों का कहना है कि जगदीशपुर अनुमंडल स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बने आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। यहां भर्ती मरीजों को न तो सही से खाना मिल रहा है और ना ही समय पर दवाई ही दी जा रही है। जिसकी शिकायत उनके द्वारा स्थानीय प्रशासन से भी कि गई थी।लेकिन वह भी ढाक के तीन पात साबित हुआ है।जिसकी वजह से आज करोना पीड़ित मरीजों का गुस्सा फूट पड़ा और उनके द्वारा करोना आइसोलेशन वार्ड की कुव्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतर गए।