जामताड़ा : कांग्रेस पार्टी की ओर से बढ़ती महंगाई पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस को लेकर मधुपुर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष में धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष व जामताड़ा से विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी उपस्थित हुए. अपने भाषण में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और स्थानीय सांसद पर जम कर हमला बोला.
अडानी और अंबानी के कहने पर मोदी जी ने सारी सवारी ट्रेने बंद कर दी. ये लोग बड़े पैमाने पर मालवाहक ट्रेनों को चालू करवाया. ताकी इसका सीधा लाभ पुंजिपतियों को मिल सके. बड़े उद्योगपति को सब्सिडी और लोन दिया जाता है. दूसरी ओर गरीबों, मजदूरों और श्रमिकों से किराया तक वसूला जाता है.
ये लॉकडाउन अब पूंजीपतियों के इशारे पर चल रहा है. एक ओर जहां क्रुड ऑयल सस्ता है. वहीं दूसरी ओर देश में ऑयल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. आखिर मोदी जी क्यों आम जनता का दर्द नहीं सुन रहे हैं. चंद उद्योगपति के लिए देश की जनता का जीना मुश्किल कर रखा है.
मोदी की सरकार ने जनता को मारने के लिए हर हथकंडे अपना रही है. महंगाई से लेकर गाड़ी में चलना मुश्किल कर दिया है. हवाई, रेल और कोयला बेचने के बाद अब तो लगता है ये लोग पैदल चलने पर भी टैक्स लेगा. रेल को बेचने के लिए ऐसे परेशान हैं जैसे इनकी निजी सम्पत्ति हो.
बीजीपी सांसद निशिकांत दुबे केस, मुकदमा और पीआईएल करना छोड़ें. जनता के बीच आए. अखबारी सांसद होने के बजाए क्षेत्र में आए. जनता के बीच आमने-सामने होकर उनकी समस्या को सुनें. जनता ने सांसद चुना है कि ये सुख:दुख में काम आएंगे लेकिन ये लोग घर में छुपे हैं. मौके पर श्याम, मो. राजा, नसीम और त्रिपुरारी सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.