द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से आज का जो पहला अपडेट आया है, उससे यही लग रहा है कि पटना चाइना का वुहान बन चुका है. पटना का आंकड़ा डराने वाला है.
एक बार फिर से पटना सिटी में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज भी पटना सिटी में 56 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, पटना के बोरिंग रोड में भी कोरोना का आंकड़ा डराने वाला है. बोरिंग रोड में एक साथ पांच कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.
आपको बता दें कि पटना सिटी लगातार कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है. बुधवार को भी पटना सिटी में कोरोना के 67 पॉजिटिव केस मिले थे. बिहार में कोरोना बीमारी से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौत राजधानी पटना में हुई है जिसकी संख्या नौ है.