द एचडी न्यूज डेस्क : छपरा के रेल पहिया कारखाने में अचानक जबरदस्त धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि यह धमाका इतना जोरदार था की पूरी फैक्ट्री में ही आग लग गई. जिसके बाद मौके पर दमकल को बुलाया गया. घटना छपरा के दरियापुर स्थित रेल पहिया कारखाने की है. धमाका होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना में तीन कर्मचारियों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के बायलर में कोई बाहरी वस्तु गिर जाने के कारण हादसा हुआ है. इस घटना में तीन कर्मचारियों के जख्मी होने की सूचना आई है. मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
हालांकि विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इधर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की स्थिति पहले से ठीक हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट सुनाई दिया जिसके बाद फैक्ट्री से धुआं निकलता दिखाई दिया और फैक्ट्री के अंदर अफ़रा-तफरी मच गई. एसपी ने बताया कि कर्मचारियों की हालत खतरे से बाहर है. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.