नई दिल्ली : सोने-चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार को बढ़त देखने को मिल रही है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार सुबह पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 1.35 फीसद या 584 रुपए की तेजी के साथ 43,824 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. इसके अलावा पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव शुक्रवार सुबह एमसीएक्स पर 1.41 फीसद या 612 रुपए की तेजी के साथ 43,977 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. वहीं, तीन अप्रैल 2020 के सोने के वायदा भाव की बात करें, तो यह एमसीएक्स पर शुक्रवार सुबह 1.94 फीसद या 843 रुपए की तेजी के साथ 44,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था.

सोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव में भी शुक्रवार सुबह तेजी देखने को मिल रही थी. एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव इस समय 3.04 फीसद या 1212 रुपए की जबरदस्त तेजी के साथ 41,084 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था.

वैश्विक बाजार की बात करें, तो यहां शुक्रवार सुबह सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार सुबह वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 0.04 फीसद या 0.66 डॉलर की गिरावट के साथ 1,613.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था. सोने की तरह ही चांदी के वैश्विक हाजिर भाव में भी शुक्रवार सुबह गिरावट देखी गई है. वैश्विक स्तर पर चांदी का हाजिर भाव शुक्रवार सुबह 0.38 फीसद या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 14.43 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने 25 मार्च से ही देश भर में 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया हुआ है. इस लॉकडाउन के चलते देश में आवश्यक सामानों और सेवाओं को छोड़कर सभी औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं. लॉकडाउन के चलते देश में सोने का हाजिर बाजार शुक्रवार को भी बंद रहेगा.
