फारबिसगंज : कोरोना संकट के कारण घर लौटे सभी प्रवासी मजदूर भाई बन्धुओं को रोजगार दिलाएगी. बिहार सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से एनडीए गठबंधन की वापसी होगी. उक्त बातें बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार को बिहार जन संवाद वर्चुअल रैली के तहत फारबिसगंज विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. पांडे ने कहा कि एनडीए सरकार ने कोरोना संकट से जूझ करे जरूरतमंद परिवारों के लिए खजाना खोल दिया है. उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनने पर हर खेत तक पानी पहुंचेगा.
पांडे ने केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की उपलब्धि और जनकल्याणकारी योजना की चर्चा करते हुए कहा कि बुथ लूटकर 15 साल राज करने वाले वर्चुअल रैली का विरोध कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के बातों पर लोग अमल करे. फारबिसगंज समेत पूरे बिहार का चहमुखी विकास होगा. उन्होंने इस अवसर पर गलवान घाटी में शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं है कि हमारे देश को आंख उठाकर देखे. यह 2020 का नया भारत है. जिसका नेतृत्व पीएम मोदी कर रहे हैं. कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए सभी को संकल्पित होने का आह्वान किया.

इस मौके पर सांसद प्रदीप सिंह, विधायक मंचन केशरी, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, मायानंद ठाकुर, परमानंद ऋषि देव, देवयन्ति यादव, जिला अध्यक्ष संतोष सुराना, जिला प्रभारी विजय शंकर चौधरी, अजय झा, विधानसभा प्रभारी रंजीत मिश्रा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित कई बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.