रांची: भारत मे ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर बैरी ओ फॉरेल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ऑनलाइन संवाद किया। दोनों के बीच बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर ने झारखंड में शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, खनन समेत विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड सरकार के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा जताई है l उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास की काफी संभावनाएं हैं और ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञों की टीम यहां कार्य करने की इच्छुक हैl
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर से कहा कि झारखंड खनिज संपदा के मामले में काफी संपन्न राज्य है एवं कोयला और लौह अयस्क के खनन के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। इसके अलावा हेमंत ने यह भी बताया कि खेलकूद के मामले में भी झारखंड का कोई सानी नहीं है। हेमंत ने भरोसा दिलाया कि अगर अस्ट्रेलिया की सरकार और वहां के निजी उद्योगपति झारखंड में काम करना चाहे तो सरकार हर तरह की सुविधा देने को तैयार है।