बेगूसराय : जिले के बलिया थाना अंतर्गत रेड लाइट एरिया से उत्तर मसूर चक के समीप एक बगीचा में बैठकर आठ अपराधी बलिया में एक बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे. योजना बनाते हुए को बलिया पुलिस ने घेरकर गुप्त सूचना के आधार पर 30 जून की मध्य रात्रि को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए सभी आठ अपराधियों को पूछताछ के बाद प्राथमिकी संख्या 175/20 दर्ज कर बेगूसराय जेल भेज दिया गया.
बुधवार को बलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेस वार्ता में जिला एएसपी सह बलिया डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए. सभी अपराधी का पूर्व से भी लूट डकैती हत्या का आपराधिक इतिहास जिला एवं जिला से बाहर के कई थानों में दर्ज है. जबकि इसी थाना में गिरफ्तार किए गए अपराधियों में दो अपराधी लगभग दो वर्ष पहले जूविनाइल कोर्ट मे लूट के अपराध की घटना को अंजाम देने में जेल गया था. गिरफ्तार होने वाले अपराधियों में मोहम्मद जाहिद पिता मोहम्मद भोला, हुसैन खलीफा पिता जयकिशन खलीफा, मिथुन पासवान पिता अर्जुन पासवान, मिथुन चौधरी पिता जोगो चौधरी, मनीष चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी, सभी साकिन सतीचौरा नगर क्षेत्र वार्ड नंबर-15, दीनबंधु कुमार पिता संजीत कुमार प्रशांत नगर, बुलबुल कुमार पिता रंजीत सिंह शादीपुर दीयरा तथा अमित कुमार उर्फ बिहारी पिता कैलाश साहनी साकिन व थाना डंडारी का बताया जाता है.
उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि हुसैन खलीफा के पास से एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस 315 का बरामद किया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद अपराधियों ने बताया कि 27 जून की रात्रि लगभग 10 बजे बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर पावर हाउस के समीप रोहतास से खगरिया पुलिस लाइन ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे सिपाही आर्यन राज बैच नंबर 650 का मोटरसाइकिल एवं मोबाइल ग्रुप में तीन अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसकी निशानदेही पर लूट की मोटरसाइकिल को थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के ताजपुर गांव में भूसा रखने वाले एक डेरा से सिपाही की लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है. लूट की इस घटना को अंजाम देने वालों में मोहम्मद जाहिद, बुलबुल कुमार और हुसैन खलीफा शामिल था.
जब के मोटरसाइकिल लूट की घटना से संबंधित बलिया थाना में कांड संख्या 172/ 20 दर्ज कराते हुए सिपाही आर्यन राज ने छह की संख्या में अपराधियों ने मोटरसाइकिल के लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें तीन लुटेरा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बलिया डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही पुलिस की पकड़ से बाहर रहने वाले तीनों मोटरसाइकिल लूट कांड के अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आठों अपराधी बलिया में एक किसी बड़े डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. उन्होंने बताया कि जिस रात में मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम गिरफ्तार किए गए अपराधियों के द्वारा दिया गया था .उसी रात में इन तीन अपराधियों मोहम्मद जाहिद बुलबुल कुमार तथा हुसैन खलीफा एवं इसके अन्य तीन साथियों के साथ बलिया के एक व्यापारी के साथ बड़े लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. जिस क्रम में वह असफल रहा और सिपाही के मोटरसाइकिल को लूट कर फरार होने में सफल हो गया था.
क्योंकि उसी रात में बलिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की गतिविधि देखी जा रही है. जिसको लेकर बलिया पुलिस कई जगहों पर सतीचौरा, पटेल चौक आदि स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान रात्रि में ही चला रही थी. उन्होंने बताया कि मिथुन चौधरी और मनीष चौधरी यह दोनों हाल ही में लूटपाट की वारदात के में जेल से बेल पर बाहर आया है. जब के दीनबंधु कुमार के विरुद्ध कई मामले हत्या लूट डकैती का पूर्व से ही चल रहा है.
प्रेस वार्ता में बलिया थाना के इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय, सब इंस्पेक्टर सिंटू कुमार झा, रोहित कुमार गुप्ता, रमाकांत प्रसाद शामिल थे. तथा यह सभी पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से लूट कांड का उद्भेदन तथा डकैती की योजना को विफल करते हुए सभी आठों अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्पित की है. वहीं बलिया पुलिस ने सिपाही के साथ लूटपाट की घटना में घटना के 48 घंटे के अंदर ही लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. जिससे बलिया पुलिस प्रशासन का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट