नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती रफ्तार के बीच आज यानी एक जुलाई से अनलॉक 2.0 की शुरुआत हो रही है. भारत सरकार के द्वारा इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, ये फेज़ एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेगा. करीब चार महीने तक देश में लॉकडाउन रहा और उसके बाद फेज़ के हिसाब से अनलॉक किया जा रहा है. अनलॉक 1 में काफी गतिविधियों में छूट मिली थी, जिसके बाद अब अनलॉक 2.0 में इसे बढ़ाया गया है.
इनके अलावा सरकार की ओर से अभी भी कंटेनमेंट जोन को लेकर सख्ती बरती जा रही है. यहां सिर्फ जरूरी गतिविधियों को मंजूरी है, इसके अलावा कम से कम लोगों को बाहर निकलने की इजाजत दी गई है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले अनलॉक 1 में धार्मिक स्थल, मॉल वगैरह को खुलने की अनुमति दे दी गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में कहा था कि अनलॉक में लोग लापरवाह हो गए हैं, लेकिन हमें इस लापरवाही को त्यागना होगा. ऐसे में लोग सख्ती से नियमों का पालन करें.
अनलॉक 2.0 में क्या बड़े अहम बदलाव होंगे
• आज से फ्लाइट और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. अभी तक लिमिटेड ही नंबर में इनकी सेवा को चालू रखा गया था, अब संख्या को दोगुना तक किया जा सकता है.• अब रात को दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. पहले ये समय 9 से पांच का था.
• दुकानों में 5 लोग से ज्यादा भी जुट सकते हैं लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा.
• 15 जुलाई से केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में कामकाज शुरू हो सकेगा.
ये चीज़ें अब भी बंद रहेंगी
• स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद ही रहेंगे. आगे का फैसला राज्य सरकारों से विमर्श के बाद होगा.
• मेट्रो रेल
• सिनेमा हॉल्स
• जिम
• स्वीमिंग पूल
• एंटरटेनमेंट पार्क
• थिएटर
• बार
• ऑडिटोरियम
• असेंबली हॉल