द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना बुद्धा कॉलोनी थाना की बताई जा रही है. जहां गोलघर के पास कृष्ण मंदिर में एक शख्स ने फंसे से लटककर खुदकुशी कर ली है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं, घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह भीख मांगकर अपना गुजारा करता था. लोगों से भीख मांग-मांगकर खाता था.
मृतक ने गोलघर स्थित कृष्ण मंदिर में एक चादर का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह बंगाल का रहने वाला था. और मंदिर के बाहर बैठकर लोगों से भीख मांगा करता था. इधर, घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. और जांच में जुट गई है.