बोकारो : जिला के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत योधाडीह मोड़ से धनबाद केके पोलटेक्निक के छात्र आयुष कुमार को कार सवार चार युवकों ने अगवा कर लिया. हालांकि पुलिस त्वरित करवाई करते हुए सीमाओं को सील कर अपहृत छात्र को बरामद करते हुए चार अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है.
अगवा आयुष को सही सलामत बरामद करने के साथ घटना को अंजाम देने वाले चारों युवकों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है.पकड़े गए सभी धनबाद जिला का है. जिसमे मित्तल नामक एक अपहरणकर्ता भी धनबाद केके पोलटेक्निक का छात्र है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आयुष ने एक साथ पढ़ने वाली लड़की के माध्यम से मित्तल कुमार से 50 हजार रुपए लिए थे. वो रुपए नही लौटा रहा था. इस वजह से मित्तल अन्य मित्रो के साथ चास आकर आयुष को अपने कब्जे में लिया.
पुलिस इन तथ्यों को खंगलने व उसे सत्यापित करने में लगी हुई है. क्योंकि पकड़े गए युवकों ने जाने अनजाने में अपराध किया है. आयुष के साथ उसका मित्र अम्बर मौजूद था. उसने अपहरण की घटना का सही समय पर चास इंस्पेक्टर अमिताभ राय को सूचना दी. सूचना पर तत्काल जिले की सीमा को सील कर जगह जगह जांच शुरू किया गया. इस बीच आईटीआई के पास पुलिस को सफलता मिली. पुलिस को देख आरोपी युवक चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे. पर पुलिस फोर्स ने कार का कांच फोड़कर कार को कब्जे में ले लिया.

राकेश शर्मा की रिपोर्ट