द एचडी न्यूज डेस्क : जमुई में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक महिला के पति की हत्या कर दी. घटना जमुई के अलीगंज थाना के कोदवरिया का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने गांव की एक महिला मुखिया के पति पर बम फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत पैदा हो गया.
घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं. जब घटना की सूचना पुलिस को दी गई तब पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस को आक्रोशितों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. हत्या से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को ही भगा दिया.
दरअसल, इस घटना को पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने अंजाम दिया है. मृतक अपने नए भवन निर्माण कार्य को देखने के लिए भलुआना बहियार की ओर जा रहे थे. तभी अपराधियों ने उन पर बम से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद चंद्रदीप थाने के पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे आक्रोशित लोगों ने खदेड़कर भगा दिया.
जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और थोड़ी ही देर में इलाका छाबनी में तब्दील हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.