पटना : राज्य में जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में भी वृद्धि जारी है. सोमवार को सबसे अधिक 35 जिलों में 394 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनमें सबसे अधिक पटना में 109 नए मरीज मिले हैं. पटना में एक दिन का सबसे अधिक आंकड़ा है. इनमें 86 पालीगंज के हैं. वे सभी एक लड़के की शादी में संक्रमित हुए हैं. वह लड़का दिल्ली से लौटा था, जिसकी शादी के दो-तीन बाद ही मौत हो गई थी.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 9618 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 218 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 7374 (76.67 फीसदी) संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इधर एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. अब तक राज्य में कोरोना से 63 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर पिछले 24 घंटे में 6827 सैंपलों की जांच की गई. अबतक दो लाख 12 हजार 659 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी चंपारण 33, पश्चिमी चंपारण 25, नवादा 28, दरभंगा व समस्तीपुर 19-19, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर 18-18, कटिहार 16, सहरसा 11, शिवहर 10, औरंगाबाद, मधेपुरा व नालंदा नौ-नौ, सीवान, मुंगेर, गोपालगंज व भागलपुर छह-छह, पूर्णिया पांच, सारण चार, गया, कैमूर, जहानाबाद, वैशाली व मधुबनी तीन-तीन, शेखपुरा व रोहतास दो-दो और भोजपुर, अरवल, बांका, किशनगंज, सुपौल, सीतामढ़ी, खगड़िया व अररिया में एक-एक नए केस मिले हैं.
पटना प्रमंडल के एक जिले में तैनात एक आइपीएस अधिकारी भी पॉजिटिव
राज्य के एक और आइपीएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह पटना प्रमंडल के एक जिले में तैनात हैं. ए कोरोना से पीड़ित एक मंत्री के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं. कैंप आवास से ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. इससे पहले पटना में बीएमपी-14 के कई जवान संक्रमित हुए थे. वहीं औरंगाबाद में एक दारोगा की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.