बेगूसराय : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई मामलों के कुख्यात आरोपी राजीव यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. राजीव यादव को तेघड़ा थाना पुलिस ने बरौनी तारा अड्डा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राजीव यादव के पास से पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि राजीव पर हत्या और लूट समेत 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि तेघड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात राजीव यादव तारा आड्डा के पास छुपा है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुख्यात राजीव यादव को गिरफ्तार कर लिया.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट