पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी की दर राष्ट्रीय औसत से करीब 19 फीसदी अधिक है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक राज्य में अब तक 77.58 फीसदी कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, देश में रविवार तक कोरोना से रिकवरी का रेट 58.63 प्रतिशत दर्ज किया गया. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों का प्रतिशत तीन से अधिक है, जबकि बिहार में यह एक फीसदी से भी कम है.
रविवार को राज्य में 245 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9,224 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 226 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 7156 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. नए मामलों में सबसे अधिक भागलपुर से 40 कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा पटना 23, नालंदा 16, जहानाबाद व वैशाली 13-13, भोजपुर, अररिया व समस्तीपुर 10-10, बेगूसराय नौ, औरंगाबाद व रोहतास आठ-आठ, सारण, मुंगेर, कटिहार व सुपौल सात-सात, गया, पश्चिमी चंपारण, कैमूर व शेखपुरा छह-छह, मधुबनी व नवादा पांच-पांच, अरवल व गोपालगंज तीन-तीन, बक्सर, सीवान, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, जमुई, लखीसराय व सीतामढ़ी दो-दो और शिवहर, पूर्वी चंपारण व किशनगंज में एक-एक नए पॉजिटिव मिले हैं.
दो लाख के पार पहुंचा जांच का आंकड़ा
राज्य में कोरोना जांच का आंकड़ा दो लाख के पार चला गया है. अब तक कुल दो लाख पांच हजार 832 सैंपलों की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 7447 सैंपलों की जांच हुई. इनमें सबसे अधिक आरएमआरआइ में 2496, आइजीआइएमएस में 1388, डीएमसीएच में 427, पीएमसीएच में 324, एसकेएमसीएच में 442, एम्स पटना में 575, जेएलएनएमसीएच में 36 के अलावा अन्य जगहों पर ट्रू नेट के माध्यम से 1759 सैंपलों की जांच की गई है. इससे पहले शुक्रवार को 8742 सैंपलों की जांच की गई थी.
बिहार सरकार के मंत्री कोरोना पॉजिटिव
पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुछ दिन पहले कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. रविवार को मंत्री की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि पत्नी की रिपोर्ट का अभी इंतजार है. उन्होंने प्रभात खबर को फोन पर बताया कि पटना में ही जांच कराई थी. अभी वह कटिहार में हैं. सोमवार को पटना एम्स में इलाज के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि वह अभी ठीक हैं.