बेगूसराय: जिले में वाहन लूटकर चालक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने स्कार्पियो चालक को गोली मारकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया और फिर स्कार्पियो लेकर भाग गए. हालांकि स्कार्पियो में जीपीएस लगे होने के कारण खगड़िया में स्कार्पियो बरामद कर ली गई है. मृतक की पहचान लखीसराय जिले के कियुल क्षेत्र केगोड्डी निवासी कपिलदेव यादव के 37 वर्षीय पुत्र सतीश यादव के तौर पर हुई है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के मुजौना के समीप की है.
मृतक के फुफेरे भाई रवि शंकर कुमार ने बताया कि सतीश यादव जिनियल ट्रेवेल एजेंसी के निजी चालक थे. इस सम्बंध में एजेंसी के मालिक प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि शनिवार की रात्रि 8 बजे तीन अपराधियों ने स्कार्पियों लखीसराय से बरौनी मालती के लिए बुक किया था. करीब साढ़े 9 बजे गाड़ी लखीसराय से निकली तो करीब दो घण्टे के बाद उन्हें कुछ शक हुआ. जिसके बाद वे लगातार अपने चालक को फोन करने लगे, लेकिन चालक के द्वारा फोन रिसीव नहीं करने पर उनका शक गहराता चला गया और करीब 11:00 से 11:30 के बीच में जीपीएस के द्वारा गाड़ी को बंद कर दिया. इसके बाद लगातार फोन की घण्टी बजती रही. लेकिन सतीश से बात नहीं हो पाई।
रविवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों की नजर सड़क के किनारे लाश पर पड़ी. तब इसकी सूचना फुलवरिया थाने की को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां छानबीन के दौरान मृतक के कमीज के कॉलर पर दर्जी का नाम और पते से मृतक की पहचान की जा सकी।
जीवेश तरुण की रिपोर्ट