पटना: बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर रविवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बिहार की राजधानी पटना स्थित उनके आवास पहुंचे. नाना पाटेकर ने सुशांत सिंह राजपूत के राजीवनगर स्थित आवास पर दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह से मुलाकात की और इस दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. नाना पाटेकर ने दिवंगत अभिनेता के चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात के बाद नाना पाटेकर ने कहा कि सुशांत काफी उम्दा कलाकार थे. नाना पाटेकर उनके परिजनों से मिलकर काफी भावुक दिखे. मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में 14 जून को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.
