पटना : राजीवनगर रोड नंबर छह स्थित सुशांत सिंह राजपूत का घर अब स्मारक बनेगा. उनसे जुड़ी तमाम यादगार चीजें यहां रखी जायेंगी. सुशांत की यादों को जिंदा रखने के लिए उनके पटना स्थित घर को स्मृति स्थल के रूप में विकसित करने का फैसला उनके परिवार ने लिया है. परिवार ने पहली बार अलविदा सुशांत के नाम से एक भावुक पत्र जारी कर यह जानकारी सार्वजनिक की है.
परिजनों ने कहा है कि सुशांत का बचपन राजीव नगर के इसी घर में बीता था. यहां उनकी किताबें, उनका पसंदीदा टेलिस्कोप, फ्लाइट स्टिम्यूलेटर व उनसे जुड़ी तमाम यादगार चीजें रखी जाएंगी. हीं, सुशांत की यादों व उनकी विरासत को सहेज कर रखने के लिए ‘सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन’ भी बनाया जा रहा है, जिसके जरिये सिनेमा, विज्ञान व खेल जगत की उभरती प्रतिभाओं को मदद की जाएगी. पत्र में यह भी कहा गया है कि सुशांत के इंस्टाग्राम पेज को लिगेसी एकाउंट की तरह चलाया जायेगा.