जमुई सांसद चिराग का कार्यालय कोरोना वाइरस में भी चल रहा है। जमुई से सांसद चिराग पासवान लगातार जमुई व बिहार के सम्पर्क में रहने का प्रयास कर रहे है ताकि किसी भी व्यक्ति को कोरोना के चलते बंदी में परेशानी का सामना ना करना पड़े।

चिराग जमुई के डी॰एम॰ के सम्पर्क रोज साधते है और जमुई में बंदी के कारण जो समस्या आ रही है उससे निपटने के कार्यों की जानकारी लेते है व उनके पास आयी जानकारी को डीएम से साझा करते है।ताकि बिना किसी रुकावट के बेहतर समन्वय बनाया जा सके.

अंशु झा की रिपोर्ट