पटना : राजधानी पटना में आरजेडी विधायक के बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. विधायक विजय प्रकाश के बेटे का एक्सीडेंट बीती रात सगुना मोड इलाके में हुआ. जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक के आरजेडी विधायक विजय प्रकाश के बेटे को सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोट आई है. बाईक चलाते वक्त हेलमेट लगा होने की वजह से जान बच गई। फिलहाल हालत बेहद नाजुक है लिहाजा उसे बेहतर ईलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है।