गुरुवार को जमुई में जल नल योजना में काम कर रहे 34 मजदूरों को प्रखंड प्रशासन ने जांच के दौरान हाई स्कूल में रखा सभी मजदूर लखीसराय से आ रहे थे लखीसराय में जल नल योजना में काम कर रहे 34 मजदूर को चकाई प्रशासन ने चकाई चौक के समीप देखा उसके बाद सभी मजदूरों को जांच करने हेतु चकाई हाई स्कूल आइसोलेशन वार्ड स्थल में ले जाया गया सबों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है

साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि सबों का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच किया जाएगा और 14 अप्रैल तक सबों को चकाई हाई स्कूल में रखा जाएगा उन लोगों का खाना-पीना का व्यवस्था प्रशासन के द्वारा किया जाएगा सभी मजदूरों का नाम पता और मोबाइल नंबर ले लिया गया है यह सभी मजदूर बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं .

चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट