बेगूसराय: बेगूसराय के बखरी प्रखंड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना ‘’जल जीवन हरियाली मिशन’’ के तहत किए जा रहे विकास कार्यों में पूरी तरह घोटाला साफ नजर आ रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल अंतर्गत परिहारा में बनने वाले एक पोखर को पदाधिकारियों ने खगड़िया जिले के रानीशकरपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया है। बताते चलें कि पोखर की खुदाई में बेगूसराय जिले के करोड़ों की राशि खगड़िया जिले में लगाई जा रही है। इस बात को लेकर स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। दरअसल परिहारा में मुख्यमंत्री की सात निश्चय एवं जल जीवन हरियाली योजना के तहत एक पोखर की खुदाई होनी थी, लेकिन लघु सिंचाई विभाग के द्वारा इस योजना को खगड़िया जिले में स्थानंतरित करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि यह पूरा गड़बड़झाला घोटाले को अंजाम देने के लिए किया गया है। लोगों का आरोप है कि बेगूसराय की यह राशि खगड़िया जिले में स्थानांतरित होने के बाद बेगूसराय को राजस्व की क्षति होगी तथा लोग विकास की योजनाओं से भी वंचित रह जाएंगे।
बेगूसराय: पूरे देश में डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर लगातार विपक्ष के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में बेगूसराय में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। प्रदर्शनकारियो ने चेतावनी दी कि अगर मोदी सरकार ने बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बेगूसराय: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने वीर कुंवर सिंह चौक से ट्रैफिक चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर किया प्रदर्शन और l10 दिनों के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर दिया उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा की खेल भवन व्यायामशाला के बनने में हो रहे अनावश्यक विलंब से खिलाड़ियों का भविष्य बर्बाद हो रहा हैl प्रदर्शनकारियों ने खिलाड़ियों के ङित को देखते हुए जल्द से जल्द निर्मण कराने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान नंदू ठाकुर, सागर राम, सुभाष महतो, चुनचुन राम, रोशन कुमार, सनी कुमार, रमन कुमार, श्रवण कुमार, मोहम्मद असगर के साथ दर्जनों युवा और खिलाड़ी उपस्थित थेl
बेगूसराय: शनिवार को जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां अज्ञात पिकअप वैन ने एक युवक और एक बच्ची को ठोकर मार दी जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बच्ची गंभीर रूप से अभी भी घायल है। जिसका इलाज एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है। मौत के बाद ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर घंटों जमकर हंगामा किया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के सुरो गांव की समीप की है। मृतक की पहचान सुरो निवासी सुबोध महतो के रूप में की गई है।