सीतामढ़ी: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने शराबबंदी, अपराध नियंत्रण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना संवाद किया. इस दौरान डीजीपी ने शराब से होने वाली नुकसान के बारे में बताया और हर हाल में तस्करी को रोकने की हिदायत दी. डीजीपी ने शराब तस्करी में पुलिस की भूमिका पर भी संदेह करते हुए अधिकारियों को विशेष निगरानी रखने की बात कही. उन्होंने थानाध्यक्षो को आम जनता समेत जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा व्यवहार बनाने को कहा ताकि जनता पुलिस की मदद कर सके। इस दौरान डीजीपी ने चुनाव को ध्यान में रखकर विधि व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।