बोकारो जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक साथ तीन शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। दो शव बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र से मिले जिसमें एक बालीडीह स्थित विशुनपुर टोला निवासी रंजीत रजवार के शव को पुलिस ने बस्ती बालीडीह के पुलिया के नीचे से बरामद किया है। पुलिस हत्या की आशंका ब्यक्त कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक मृत युवक के माथे पर जख्म के निशान हैं। वहीं दूसरा शव बालीडीह थाना क्षेत्र के ही छतनी टांड निवासी 23 वर्षीय युवक कृष्णा मुर्मुर का मिला जिसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीसरी घटना हरला थाना क्षेत्र के बौधमारा स्थित विजयवाड़ा की है जहां 35 वर्षीय युवक का शव एक तालाब से बरामद किया गया है। प्रथमदृष्टया बताया जा रहा है कि मौत स्नान के क्रम में डूबने से हुई है।