बिहार के बेगूसराय जिले से एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसे सनुकार आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, यहां शादी के 10 दिन बाद एक नव-विवाहिता ने अपने पति के साथ रहने से मना कर दिया। नव-विवाहिता ने इसके पीछे जो कारण अपने पति को बताया उसे सुनकर भी दंग रह जाएंगे। महिला ने पति से कहा कि, ‘मैं तुमसे प्यार नहीं करती बल्कि सपना नाम की लड़की से प्यार करती हूं और शादी कर उसके साथ अपनी जिंदगी बितना चाहती हूं।’
खबरों की माने तो रांची की रहने वाली पूजा की शादी उसके परिजनों ने 14 जून को बेगूसराय के रहने वाले अंकित कुमार से कर दी। शादी के बाद पूजा अपने पति के साथ बेगूसराय आई, लेकिन 10 दिन बाद ही उसने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। इसके पीछ पूजा ने जो वजह बताई वो काफी हैरान कर देने वाली थी। दरअसल, पूजा ने कहा कि मैं पिछले दो साल से सपना नाम की लड़की के साथ उसके जिस्मानी रिश्ते रहे हैं, लिहाजा वो उसी के साथ शादी करना चाहती है। पूजा कि यह बात सुनकर अंकित के पैरों तले जमीन खिसक गई।
इस मामले में 25 जून को उस वक्त तूल पकड़ा जब पूजा की प्रेमिका सपना रांची से बेगूसराय उसकी ससुराल जा पहुंची। इस दौरान सपना अपनी प्रेमिका पूजा के साथ रहने की जिद करने लगी। जिसके बाद पूजा के पति अंकित ने नगर थाना पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सूचना पर नगर थाना पुलिस सभी को थाना ले आई। पुलिस के सामने सपना और पूजा ने बताया कि रांची में वह एक कपड़ा दुकान में काम करती थीं। यहीं पर दोनों के बीच प्यार हुआ और रिश्ते दिल से होकर जिस्म तक जा पहुंचा। दोनों खुशी खुशी दो साल तक एक साथ रही और इसी बीच 14 जून को पूजा की शादी उसके परिजनों ने बेगूसराय में करा दी। लेकिन इस शादी से पूजा खुश नहीं थी और अब वे दोनों शादी कर घर बसाना चाहती हैं।
पूरा मामला जानने के बाद लड़के ने भी पूजा को अपने रिश्ते से आजाद कर दिया है. लेकिन ये कहानी सिर्फ पूजा और सपना की नहीं है, बदलते दौर में रिश्तों के मायने भी तेजी से बदल रहे हैं और इस तरह की कहानी हकीकत के तौर पर समाज में लगातार सामने आ रही है.