पटना: लोकजनशक्ति पार्टी प्रदेश कार्यालय में लोजपा के प्रधान महासचिव डॉ० शाहनवाज अहमद कैफी की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेशिंग को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के गरीबो के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व० विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती मनाई गई। इस जयंती अवसर पर लोजपा के प्रधान महासचिव और लोजपा के लोजपा एवं दलित सेना के बहुत से कार्याकत्ताओं ने स्व० विश्वनाथ प्रताप सिंह के तैल्य चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर जयंती मनाई गई। लोजपा के प्रधान महासचिव ने कहा कि ये दलितो, पिछड़ों के नेता थे, जिन्होंने मंडल कमिशन लाया था। मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लु ने बताया की इस जयंती समारोह अवसर पर अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, डॉ० उषा शर्मा, ई० सत्येन्द्र सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, दिनानाथ क्रांति, ओम प्रकाश मारती, शौलत राही, शक्ति पासवान, चन्दन सिंह, चन्दन कुमार, कुन्दन कुमार, जगत पासवान, आदि नेताओं ने अपने-अपने विचार रखें।
