रांची : ओलिंपियन तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतानु दास 30 जून को रांची में शादी करने जा रहे हैं. दोनों पिछले 12 साल से तीरंदाजी से जुड़े हैं. शुरू में अच्छे दोस्त थे. इसके बाद दोस्ती टूट गई. सात साल तक एक-दूसरे से बात तक नहीं की. साथ-साथ निशाने लगाते हुए एक बार फिर दोस्ती शुरू हुई और आखिर अब ये दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
दोनों खिलाड़ी अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. दीपिका झारखंड की जबकि अतानु दास पश्चिम बंगाल के हैं. कोरोना के बीच शादी के बारे में क्यों सोचा, इंटर-कास्ट मैरिज के लिए परिवार वाले कैसे राजी हुए.
कोरोना में जिंदगी एक तरह से थम सी गई थी. फिर भी जीना तो पड़ेगा ही, तो हमने सोचा इस समय शादी करना ठीक रहेगा. पहले टोक्यो ओलिंपिक के बाद शादी का प्लान था. अब ओलिंपिक भी एक साल टल गया है. फिर न कोई कैंप चल रहा है और न ही कोई टूर्नामेंट हो रहा है. शादी में गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. 50 से ज्यादा लोग शादी में शामिल नहीं होंगे. सिर्फ फैमिली मेंबर और खास दोस्तों को ही बुलाया जाएगा.
मैं और अतानु 2008 से अच्छे दोस्त थे. 2010 में हमारी दोस्ती टूट गई. हर कैंप में, टूर्नामेंट में साथ रहते थे. साथ-साथ खेलते थे लेकिन सात साल तक हमने आपस में बात तक नहीं की. इसके बाद 2017 में मैक्सिको वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान फिर बातचीत शुरू हुई और दोस्ती फिर से आगे बढ़ी. 2018 में हमने आखिरकार शादी का फैसला किया.