द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. सभी बड़ी पार्टियां अभी से ही चुनाव में जुट गई है. बिहार में विधान परिषद की नौ सीटों पर भी चुनाव होना है. चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. छह जुलाई को बिहार विधान परिषद का चुनाव होना है. बिहार की सभी बड़ी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. नामांकन का आज आखिरी दिन है. बिहार के नौ सीटों पर राजद तीन, जदयू तीन, भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सदानंद सिंह ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में एकजुटता दिख रहा है. सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. तभी एनडीए की पराजय सुनिश्चित है. लेकिन अगर महागठबंधन में बिखराव रहा तो एनडीए बाजी मार सकता है. सदानंद सिंह मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम प्रमुख व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी प्रकरण में पार्टी के बढ़िया नेता लगे हुए हैं और उम्मीद है कि महागठबंधन के अंदर पूरा विवाद जल्द ही सुलझ जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
खुशी रंजन की रिपोर्ट