द एचडी न्यूज डेस्क : योग गुरु रामदेव बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मुजफ्फरपुर में केस दर्ज होने के बाद अब राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनिल की बिक्री पर रोक लगा दी है.
महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोनिल के क्लीनिकल ट्रायल के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, ऐसे में महाराष्ट्र में इस दवा की बिक्री पर पाबंदी रहेगी.
इसके पहले मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पतंजलि विश्वविद्यालय के संयोजक स्वामी रामदेव और पतंजलि संस्थान के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया गया था. यह परिवाद अहियापुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया पूरा विश्व कोरोना संकट झेल रहा है, ऐसे में बाबा रामदेव देश को गलत दवा बनाकर गुमराह कर हैं.