मुंबई : टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इस साल की शुरुआत से अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान लॉन्च करती आई है. इस कड़ी में अब कंपनी ने एक और नया प्री-पेड प्लान बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 222 रुपए है. यूजर्स को इस प्लान में एक वर्ष के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी की सब्सक्रिप्शन मिलेगी.
Jio का 222 रुपए वाला प्लान
जियो यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में 15 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को एक वर्ष के लिए डिज्नी हॉटस्टार प्लस वाईआईपी की सब्सक्रिप्शन देगी. वहीं, ग्राहक इस प्लान को अपने मौजूदा प्लान के साथ रिचार्ज करा सकते हैं.
इन डाटा प्लान के साथ करा सकते हैं रिचार्ज
जियो यूजर्स 222 रुपए वाले प्लान को 401 रुपए से लेकर 2,599 रुपए तक की कीमत वाले डाटा पैक के साथ रिचार्ज करा सकते हैं. इसमें यूजर्स को एक वर्ष के लिए डिज्नी हॉटस्टार प्लस वीआईपी की सब्सक्रिप्शन के साथ 15 जीबी डाटा मिलेगा.
जियो का 1,299 रुपए वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान में कुल 24 जीबी डाटा के साथ 3,600 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. साथ ही कंपनी कॉलिंग के लिए यूजर्स को 12,000 नॉन-जियो मिनट देगी. इसके अलावा यूजर्स को जियो प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी. वहीं, इस पैक की वैधता 336 दिनों की है.
जियो का 2,399 रुपए वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन दो जीबी डाटा मिलेगा. साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 12,000 नॉन-जियो मिनट देगी. इसके अलावा जियो प्रीमियम एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. वहीं, इस पैक की समय सीमा 365 दिनों की है.