पटना: सुशांत सिंह की मौत से बिहार के लोगों को गहरा सदमा लगा है. सुशांत की मौत अब भी एक पहेली बनी हुई है। इसी बीच लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपील की है कि सुशांत की याद में पटना में एक स्मृति पार्क का निर्माण कराया जाए। कल्लु ने अपने पत्र में लिखा है कि सुशांत एक प्रतिभाशाली अदाकार थे और उन्होंने देश दुनिया में बिहार का मान बढ़ाने का काम किया है, ऐसे में बिहार सरकार को उनकी याद में एक पार्क का निर्माण कराना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके।