बेतिया: पश्चिम चंपारण बेतिया के काली बाग ओपी क्षेत्र के दरगाह मोहल्ला स्थित संत टैरेसा गर्ल्स स्कूल के पीछे चल रहे जिम के प्रशिक्षक सज्जाद आलम को किसी ने गोली मार दी. घायल युवक को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाहर रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी. गोली किसने चलायी फिलहाल इसका सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटैज खंगालने के लिए हार्ड डिस्क को जब्त कर लिया है.
सुनील गुप्ता की रिपोर्ट