द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट पर हो रहे निर्माण कार्य का जाएजा लिया है. इस मौके पर उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा और अन्य अधिकारी भी दरभंगा पहुंचे हैं. और सीएम नीतीश के साथ शामिल हुए हैं.
आपको ज्ञात होगा कि इसी साल जून में दरभंगा एयरपोर्ट पर सेवा शुरू होने वाली थी. लेकिन कोरोना बंदी ने सब काम पर ब्रेक लगा दिया. जिसका खामियाजा प्रदेशवासियों को भुगतना पड़ा. तीन महीनों से बंद पड़े काम की शुरुआत अब अक्टूबर महीने से होने की संभावना जताई जा रही है.

फिलहाल काम पर ब्रेक लग चुका है. देखने वाली बात यह होगी की अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अक्टूबर महीने तक काम की शुरुआत हो जाएगी. और दरभंगा के विद्यापति एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकती हैं.