द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विधान परिषद का चुनाव छह जुलाई को होनी है. मंगलवार को जदयू और राजद ने तीन अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आज यानी बुधवार को 12 बजे MLC पद के लिए नामांकन किया. वहीं राजद के तीन प्रत्याशियों ने आज नामांकन कर दिया है. जिसमें सुनील सिंह, फारूख शेख और रामबली सिंह शामिल हैं. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी तीनों उम्मीदवार के साथ नज़र आए.
विधान परिषद चुनाव से पहले बिहार की राजनीति काफी उथल-पुथल देखने को मिला है. आरजेडी के लिए मंगलवार का दिन झटके वाला दिन साबित हुआ. एक तरफ पांच विधान पार्षद जदयू में चले गए तो दूसरी तरफ रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया. अब राजद की ओर से आनन-फानन में विधान परिषद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. आरजेडी की तरफ से जिन तीन चेहरों को विधान परिषद में भेज दिया गया है. उनमें बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह का नाम सबसे ऊपर है.

मुंबई के कारोबारी फारुख शेख को आरजेडी विधान परिषद में भेज दिया गया है जबकि बीएन कॉलेज के प्रो. रामबली चंद्रवंशी भी परिषद में नामांकन दर्ज किए. पार्टी ने इन तीनों उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. सभी बिहार विधान मंडल में आज एमएलसी के लिए राजद के तरफ से नामांकन दर्ज किए.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट