द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. जिसके बाद मौसम विभाग ने हेवी रेन को लेकर ब्लू अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी-उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी हिस्से में 24 से 29 जून के बीच ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
वहीं, राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही ठनका गिरने की भी संभावना जताई जा रही है.
इधर, 24 से 26 जून के बीच बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी और दरभंगा में सामान्य बारिश होने की संभवान है. वहीं, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, गोपालगंज, सीवान और मुजफ्फरपुर में 29 जून के बीच कुछ स्थानों पर भारी तो कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश का अनुमान जारी किया गया है.